कभी भी किसी की सहायता को न भूलें l

नेपोलियन बोनापार्ट बचपन में बहुत गरीब थे l उनकी पड़ोस मे एक महिला रहती थी जो उनको बचपन मे खाना और कपडा दिया करती थी l आगे चल कर नेपोलियन फ्रांस के सम्राट बने l एक दिन वो अपने पुराने घर पहुचें l तभी उनकी निगाह एक वृद्ध महिला पर गई और वो उसको पहचान गए की यह वही महिला है जो उनको बचपन मे खाना और कपडे दिया करती थी l नेपोलियन उस महिला के पास गए और चरणों मे झुक कर उसका अभिवादन किया l

फिर महिला से  बोला ” माँ मुझे पहचानी मै वही बच्चा नेपोलियन हु जिस को आप बचपन मे खाना और कपडा दिया करती थी और आप की दी हुई रोटिया खा कर ही मै बड़ा हुआ” l माँ मै आप को धन्यवाद् देता हु आप नहीं होती तो शायद मे भी नहीं होता l यह बात सुन कर उस महिला के आँखों छलक आई l फिर नेपोलियन ने कहा माँ क्या आप मुझे आज अपने हाथों की रोटी खिलाओगी ? नेपोलियन ने उस को बहुत ही प्रेम से खाया और कहा की माँ जो स्वाद इस रोटी में है वो स्वाद कही नहीं मिलता l फिर उन्होने उस महिला को बोला आप मेरी जन्म देने वाली माँ तो नहीं हो परन्तु मुझे बचपन मे रोज रोटी देकर मेरे जीवन की रक्षा करने वाली माँ हो l अब से आप सम्राट नोपोलियन की माँ के रूप मे जानी जाएगी l 

Comments are closed.