भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नोटिस जारी,९ जनवरी को पेशी

ग्वालियर। महात्मा गांधी पर की गई एक टिप्पणी के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ग्वालियर के अपर सत्र न्यायालय ने नोटिस जारी किया है। जिसके पालन में श्री शाह को ९ जनवरी २०१९ को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। एडवोकेट उमेश बौहरे ने सत्रहवें अपर सत्र न्यायाधीश सचिन जैन के समक्ष निगरानी याचिका पेश कर कहा है कि १० जून २०१७ को अमित शाह ने रायपुर में एक सभा में महात्मा गांधी को चतुर बनिया कहा था।

इससे महात्मा गांधी के प्रशंसक व कांग्रेस के लोगों में आक्रोश है । लिहाजा,श्री शाह के खिलाफ राष्ट्रपिता की मानहानि का प्रकरण दर्ज किया जाए। गौरतलब है कि एडवोकेट बौहरे द्वारा प्रस्तुत इस परिवाद को २७ नवंबर २०१८ को जेएमएफसी पवन पटेल ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि एडवोकेट बौहरे ने परिवाद के लिए न तो केंद्र सरकार से अनुमति ली है और न ही अमित शाह के बयान से महात्मा गांधी की मानहानि होना प्रदर्शित होता है।

Comments are closed.