मधु वर्मा इज बेस्ट- बाकी सब वेस्ट

इंदौर 22 नवंबर। माहौल जरूर चुनावी है लेकिन हालात बताते है कि यह कोई चुनावी नारा ही नही बल्कि राऊ की जनता की आवाज है जो आज राऊ में जनसम्पर्क के दौरान नगर में गूंज रही थी। जिन्हें मताधिकार प्राप्त है वे तथा जो पहली बार मतदान करेगे, उनका तो यही मानना था कि मधु वर्मा इज बेस्ट-बाकी सब वेस्ट। इनके अलावा जो मतदान का मतलब भी नही जानते ऐसे बच्चे भी जनसम्पर्क के मधु भैया के साथ थे और बड़े उत्साह से उनका साथ देते कहते चल रहे थे मधु भैया-संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है। इस हकीकत से रूबरू होने का अवसर था राऊ में। राऊ का व्यावसायिक क्षेत्र हो या बस्ती हर जगह भाजपा के तोरण, झंडे बैनर दिखाई दे रहे थे। वहीं जहां-जहां मधु वर्मा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसंपर्क पर निकले वहां की जनता की यही आवाज निकली पटवारी को भगाएंगे-मधु भैय्या को लाऐंगे। मधु भैय्या ने भी जनता की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि पांच सालों में जो कांग्रेस विधायक ने काम नहीं किया वो हर काम मेरे चुनाव जीतते ही पूरा कराऊंगा। मैं आपकी हर समस्या का हल एक महिने में निकालकर उसे पूरा करने का वचन देता हूं। 
विश्वकर्मा का ले आशीर्वाद  निकल पड़े वर्मा – आज प्रात: राऊ के विश्वकर्मा मंदिर से राऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने अपने जनसम्पर्क की शुरुआत कर झूलेलाल नगर, श्रमिक कालोनी के मतदाताओं से मिले। जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ। यहां से काफिला संस्कृति पार्क, बड़ा बाजार होते हुए जब काफिला राउ के वार्ड 7 मुस्लिम बस्ती में पहुँचा तो आतिशबाजी से वातावरण धुंआधार हो गया। गलियों में  भाजपा के पोस्टर बने तोरन से नजारा ही अलग दिखाई दे रहा था। मकानों से बरसते फूल, द्वार पर आरती करती महिलाएं और पुष्प हार पहनाते नागरिक, सभी को अभिभूत कर रहे थे। समस्याएं अपनी जगह थी। पिछले पांच साल से तकलीफ उठा रहे नागरिक कहते नजर आए,, अब भविष्य सुधारक हमारे बीच है और हम उनके साथ है। नोटंकीबाज के अब दिन पूरे हुए। आज जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ चुनाव संचालक जीतू जिराती।
चुनाव प्रभारी रवि रावलिया, सह प्रभारी रामस्वरूप गेहलोद के साथ राउ नगर पंचायत अध्यक्ष शिव डींगू, सांसद प्रतिनिधि माखन मांडले भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र मांडले, युवा मोर्चा जिला महामंत्री गौरव तिवारी, अनिल पाटीदार, संतोष चौधरी, युवराज पाटीदार, सत्यप्रकाश चौधरी सहित सभी पार्षद व पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ थे। जनसम्पर्क का दौर राउ की विभिन्न कालोनियों, बस्तियों,  बाजारों में रात 10 बजे तक चलता रहा। इसी बीच दोपहर का भोजन राउ में गुजराती धर्मशाला में मधु वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ लिया। गुरूवार को मधु वर्मा का जनसंपर्क राऊ सेक्टर के विश्वकर्मा मंदिर से प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात झूलेलाल नगर, हसन नगर, कनुप्रिया नगर, श्रमिक कालोनी, रमापति विहार, पटेल कालोनी, नेहरू नगर, नर्मदा रोड़, मुल्तानी कालोनी, कमल नगर, नंदविहार कालोनी, गुरूकृपा कालोनी, अयोध्या कन्यापुरी क्षेत्र, अशोक विहार, रामरहीम बी सेक्टर, साईधाम, स्टेशन रोड़, दुर्गा कालोनी, साई विहार कालोनी, किबे कालोनी, मण्डले कालोनी, गुलाब विहार, ब्रज विहार, कोल्हू वार्ड, गुजरात सेरी, पटेल सेरी, मानकर मोहल्ला, हनुमान चौका, चाचा सेरी, कुम्हार मोहल्ला, एबी रोड़, शंकर मंदिर, जुबा का घर, इमली बाजार, बागरी सेरी, नयापुरा, तेजाजी चौक, स्टेशन रोड़ से सत्संग भवन, लुनियापुरा, बोहरा कालोनी, गणेश विहार, संजय नगर, माखन चौधरी की कालोनी सहित आसपास की कालोनीयों में हुआ।
वहीं रात 10.30 बजे मधु वर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ संस्कृति पार्क में बैठक को भी संबोधित किया गया। इस बैठक में उपस्थित जनता को मधु भैय्या ने अपने विकास कार्यों से भी अवगत कराया और पांच साल राऊ क्षेत्र में विकास से वंचित लोगों को राऊ का विकास करने का आश्वासन भी दिया। 
 
 
 

Comments are closed.