खेलो इंडिया स्कॉलरश‍िप स्कीम हेतु चयन मुकाबले जारी –

इन्दौर। केन्द्रीय खेल मंत्रालय की ‘खेलो इंडिया’ के तहत प्रतिभाशाली जूनियर टेबल टेनिस ख‍िलाड़‍ियों को प्रतिवर्ष 5 लाख रू. की स्कॉलरश‍िप दी जाने की योजना के तहत चयन मुकबाले स्थानीय अभय प्रशाल में खेले जा रहे है। चयन मुकाबलों में भाग ले रहे 67 ख‍िलाड़‍ियों में से 50 ख‍िलाड़ी चुने जायेंगे।

चयन प्रक्रिया के लिए भारत में पदस्थ विदेशी प्रश‍िक्षक मेसिमो कांसटेनटिनी के साथ ही पॉंच प्रशिक्षक व्ही.के. गुलाटी, सुमन पारीख, रिंकु आचार्य, निलेश वेद तथा आर.सी. मौर्य को चयन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पूर्व राष्ट्रीय विजेता मनजीत दुआ तथा द्रोणाचार्य अवार्डी भवानी मुखर्जी इन्दौर पहुंच गये है,

जो चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सलाहकार धनराज चौधरी तथा खेलो इंडिया के प्राजेक्ट ऑफ‍िसर मोहम्मद अली 28 जून की शाम तक इन्दौर पहुंचेंगे। चयन स्पर्धा 29 जून तक जारी रहेगी।

Comments are closed.