जल संरक्षण के लिए आदिवासी युवाओं ने किया बोरीबंधान

बैतूल : ग्राम पंचायत झाड़कुंड में मंगलवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर युवा आदिवासी नेता ज्ञानसिंह परते के नेतृत्व में झाड़कुंड के सैकड़ों ग्रामीणों ने श्रमदान कर बोरी बंधान कार्य किया।

इस अवसर पर श्री परते ने कहा कि कम बारिश के चलते समस्त युवाओं को पानी रोको अभियान के तहत जल संरक्षण करने की समझाइश दी गई, ताकि निकट भविष्य में पानी की दिक्कत ना हो।

श्रमदान महादान है, क्योंकि हर कार्य में सफलता श्रमदान से ही मिलता है। इस अवसर पर सभी युवाओं ने जल संरक्षण के लिए बोरीबंधान किया।

कार्यक्रम में फुलेसिंह धुर्वे, गोरा धुर्वे, नंदन धुर्वे, चंदू राठौर, ज्ञानसिंह परते, पंकज धुर्वे, लड्डू धुर्वे, बलवंत परते, दिनू राठौर, कुंती धुर्वे, मुन्नी धुर्वे, सुशीला धुर्वे, विनीता धुर्वे शामिल थी।

Comments are closed.