संभव है : सीमा रेखा से परे जाना — विश्वबंधु

जब हम अंग्रेजी में कोई वाक्य पूरा करते हैं उसके बाद एक फुल स्टॉप लगाते हैं l परंतु उस फुल स्टॉप के बाद दो और फुल स्टॉप लगा दे तो इसका मतलब ख़त्म नहीं होता है इसका मतलब अभी जारी रहना होता है l जीवन यही है अगर आपने मान लिया कि फुल स्टॉप हो गया तो फिर रुक जाता है और अगर उसके आगे आपने एक -दो  और फुल स्टॉप लगा लिया तो यह आगे बढ़ते रहें तो सूचक होता है l
 जब आप बिल्कुल हार मानने के कगार पर होते हैं , तब ठीक वहीं से थोड़ा और धैर्य रखने की जरूरत होती है, थोड़ा सा और आगे जाने की जरूरत होती है l सीमा रेखा से परे जाने का बिंदु होता है जब आपको लगता है कि अब सब खत्म हो गया , वहीं थोड़ा सा और जारी रखने की जरूरत होती है l जिसे आप समाप्ति का बिंदु मानते हैं वहीं से आगे जाना होता है थोडा और प्रयास करने पर और अपने लिए चुने गए हर रास्ते पर उस अंतिम रेखा अरे आगे जाने चाहिए , अंत तक स्थिरता के साथ डटे रहेंगे तो अंत भी विजयी बन जाएगा l  इसी अनंत शक्ति के साथ चलते रहे क्योंकि  ऊपर वाला जिंदगी में साधारण और असाधारण लोगों की परख के लिए एक काल्पनिक अंतिम लिखा खीचता है  l क्योंकि उसके पास यही एक तरीका है उसके परखने का l साधारण स्तर का व्यक्ति उस काल्पनिक रेखा को अंतिम जानकर वहां रुक जाता है जबकि असाधारण व्यक्ति उस काल्पनिक अंतिम रेखा से परे जाते हैं l
जिंदगी हमेशा अपनी प्रचुरता को उस अंतिम रेखा से परे रखती है l उस अंतिम रेखा से आगे एक स्वर्ग जैसा आनंद हमारे लिए प्रतीक्षा करता है l थोड़ा और आगे चलो जो भी अंतिम दिखे उसे कबूल मत करो l  जिंदगी ने हमारे चलने वाले सभी रास्तों पर जाल बिछा रखे हैं इस तरह वह चैंपियन और हारने वालों में भेद करती है l इसलिए जिंदगी में सबसे आगे जाने के लिए और सब कुछ पाने के लिए हमें अंतिम में लाइन से आगे देखने की आदत डालनी होगी और पूरे जीवन भर इसको बरक़रार रखना होगा क्योंकि एक बिंदु का अर्थ होता है समाप्त होना परंतु यदि उसमें 2 (…) और बिंदु लगा दे तो यह निरंतरता का निशान बन जाता है l यह गति का प्रतीक बन जाता है और इस गति के साथ इशी भाव के साथ हमेशा चलते रहने वाले ही असाधारण बन जाते है l 

Comments are closed.