मोस्ट फेवेरेड नेशन का दर्ज पकिस्तान से वापिस, करेंगे कडी करवाई: जेटली

एजेंसी: आज सुबह हुए कैबिनेट समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में या निर्णय लिया गया कि पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया जाए । यह दर्जा पिछले कई सालों से पाकिस्तान को भारत सरकार ने दिया था परंतु आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने क्या फैसला वापस लिया ।
साथ ही साथ इस मीटिंग में यह भी फैसला किया गया की इस हमले की पूरी कीमत संबंधित व्यक्ति को चुकानी पड़ेगी और भारत सरकार बहुत ही कड़ी कार्रवाई करेगी । कैबिनेट की मीटिंग की जानकारी देते हुए अरुण जेटली ने कहा कि आज राजनाथ सिंह गृह मंत्री कश्मीर में जाकर स्थिति का जायजा लेंगे, कल वह सर्वदलीय बैठक में स्थिति की जानकारी देंगे और उसके बाद आगे की रणनीति बनाएंगे कि हमें किस तरह से किसके ऊपर कब करवाई करनी । इस हमले की निंदा पूरे देश में हो रही है और प्रधानमंत्री मोदी सरकार में यह अपने तरह की छोटी बड़ी 17 वी घटना हैं । इस हमले में 44 जवान शहीद हुए है । सरकार रणनीति पर विचार कर रही है, साथ ही पाकिस्तान को सभी देशों से अलग करने की भी करवाई भारत सरकार करेगी और उसको पूरे विश्व में अलग-थलग भी किया जाएगा ।

Comments are closed.