भारत ने श्रीलंका से मैच और सीरीज दोनों जीता

कोलोंबो: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे एक दिवसीय मैचो की श्रृंखला का अंतिम और पांचवा मैच भारत ने श्रीलंका से 6 विकेट से जीत लिया है l भारत ने इस श्रृंखला में पांचों मैच जीत लिया है और श्रीलंका पर क्लीन स्वीप कर लिया है l टेस्ट मैच की श्रृंखला जीतने के बाद भारत ने एक दिवसीय मैचो की श्रृंखला भी 5-0 से जीत ली l 

श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 238 रन बनाकर आल आउट हो गई l एक समय श्रीलंका की स्थिति बहुत ही मजबूत थी और श्रीलंका का स्कोर 300 के पास जाता दिख रहा था परन्तु फोर्थ विकेट गिरते ही श्रीलंका की पारी लडखडा गई और सभी बलेबाज आल आउट हो गए 238 रनों पर l श्रीलंका की तरफ से थरंगा 48, थिरेमंने 67, अंगेलो 55 रन के अलावा किसी भी खिलाडी ने कोई खास योगदान नहीं दिया और पुरे टीम एक बार फिर कम स्कोर बना कर आउट हो गई l भारत की तरफ से भुनेस्वर कुमार ने 5, बुमरा 2, चहल 1 और यादव ने भी 1 विकेट लिया l

भारत की सुरुवात अच्छी नहीं रही और और जल्दी 3 विकेट खो दिए l परन्तु विराट कोहली और केदार जादव के बीच हुए जीत दिलाने वाल्री पारी की बदौलत भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया l बाहर की तरफ से कोहली 110, मनीष पाण्डेय 36 और केदार जाधव ने 63 रनों बनाये और भारत को जीत दिलाई l श्रीलंका की तरफ से मलिंगा, फर्नान्डो, हस्रंगा और पुष्प्कुमारा ने 1-1 विकेट लिए l 

मैन ऑफ़ मैच – भुनेस्वर कुमार 

मैन ऑफ़ दी सीरीज – जसप्रीत बुमरा 

  

Comments are closed.