विश्व कप हॉकी के क्वार्टरफाइनल में पहुंची जर्मनी

भुवनेश्वर। जर्मनी ने विश्व कप हॉकी में मलेशिया को 5-3 से हराकर पूल डी में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है। वहीं एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान को नीदरलैंड के हाथों 1-5 से हार का सामना करना पड़ा है। देखना पड़ा। पाक टीम की उम्मीदें अब क्रास ओवर दौर पर टिकीं हैं। वहीं पूल डी में जर्मनी की टीम तीन मैचों में नौ अंक हासिल कर नंबर एक पर रही है। नीदरलैंड छह अंक से दूसरे स्थान पर जबकि पाकिस्तान एक अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

मलेशियाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार चार पूल से शीर्ष पर रहने वाली टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई करेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें क्रास ओवर मैच खेलकर अंतिम आठ के बाकी चार स्थान हासिल करेंगी। इस जीत से जर्मनी की टीम दो बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया, ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना और मेजबान भारत के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी है।

Comments are closed.