पूज्य सद्गुरुदेव अवधेशानंद जी महाराज आशिषवचनम्

पूज्य सद्गुरुदेव आशिषवचनम्
            ।। श्री: कृपा ।।
  पूज्य “सद्गुरुदेव” जी ने रक्षा बंधन के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा – प्रेम व सौहार्द का संदेश देता है रक्षाबंधन का यह पर्व। रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्रेम और स्नेह के मजबूत बंधन को प्रदर्शित करता है। हमारी संस्कृति कालजयी सनातन संस्कृति है और, ये पर्व प्रधान संस्कृति है। रक्षाबंधन का पर्व पवित्रता, प्रेम और आत्मीयता का पर्व है। ये विशुद्ध रूप से भाई और बहन की एकात्मकता, परस्पर प्रीति और उन संवेदनाओं का पर्व है जिसमे भाई प्रण लेता है, भगिनी की रक्षा के लिए। यद्यपि नारी की सामर्थ अपार है, वह सदा से ही विद्या, बुद्धि, विवेक चातुर्य, कला, कौशल और उन सभी प्रतिभाओं की धनी रही है जो दैवीय प्रतिभा हैं। फिर भी उसकी सुकोमलता, उसकी संवेदनशीलता, उसकी सहज उन प्रवृत्तियों के लिए जिनमें वह अत्यन्त विनम्र है और समर्पित है सबके लिए, इस कारण वह दुर्बल सी प्रतीत होती है जबकि वह ऐसी नही है। आज के दिन भाई प्रण लेता है कि मैं जीवनपर्यन्त अपनी बहन की रक्षा करूँगा और उसके अधिकारों के प्रति सचेत रहूँगा।
ये काल एक ऐसा काल है जब नारी उत्थान के लिए और स्त्री के सम्मान, स्वाभिमान, उसकी निजता और उसकी पवित्रता की रक्षा के लिए पूरे विश्व में चिंता दिख रही है। ऐसे में यह पर्व अत्यंत प्रासंगिक है और ना केवल नारी के लिए अपितु अपने राष्ट्र के लिए, अपने राष्ट्र की संवेदनाओं के लिए, सीमाओं के लिए और यहां के झील, जलाशय, सरोवर, सारिताओं के लिए और यहां के खेत-खलियानों के लिए हम सभी संकल्पित हों। उनकी रक्षा के लिए, यहाँ की संस्कृति की रक्षा के लिए यह एक ऐसा पर्व है जब हम ना केवल बहन से राखी बंधवाते हैं और भाई उसकी रक्षा का व्रत लेता है, बल्कि एक ऐसा भी पर्व है जब परस्पर एक-दूसरे के लिए समर्पित रहते हैं और इस दिन विशेषकर श्रवणीय काल में आचार्यों के निकट और उन महापुरुषों के निकट जो वैदकीय धर्म की रक्षा कर रहें है वैदिक संवेदनाओं के प्रति समर्पित हैं, उनसे ये आशीष लेते हैं। तो ऐसे श्रवणी पर्व पर जब वैदिक विद्वान व्रत लेते हैं कि पूरी धरती पर श्रेष्ठता का धर्म प्रसार करूँगा और उन मूल्यों की रक्षा करूँगा जिसमें विश्व-बंधुत्व की भावना है, जिसमें पूरी प्रकृति के प्रति समर्पित होकर धर्म की रक्षा करूँगा। राखी का ये त्योहार भाइयों-बहनों के प्रेम और विश्वास के अटूट बंधन का प्रतीक है। मैं कामना करता हूं कि राखी के इस पावन पर्व से हमारे समाज में भाईचारे और एकता की भावना मजबूत हो, ताकि हम लोगों की भलाई के लिए एकजुट होकर कार्य कर सकें। इस शुभ अवसर पर हम सब संकल्प लें कि हमारे समाज में पारंपरिक रूप से माताओं -बहनों को प्रदान की गई गरिमा और सम्मान की हम रक्षा करेंगे…।????

Comments are closed.