वैवाहिक मांग आने से सोने की कीमतों में तेजी, चांदी भी चमकी

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने के बावजूद भारत में वैवाहिक मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 32,120 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 25 रुपए की बढ़त में 37,625 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से विदेशी बाजारों में पीली धातु पर दबाव बना रहा। वहीं वैश्विक दबाव के बावजूद वैवाहिक मांग आने से गुरुवार को सोना स्टैंडर्ड 170 रुपए की तेजी के साथ 32,120 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 31,970 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए महंगी होकर 24,900 रुपए पर पहुंच गई। औद्योगिक मांग आने से चांदी हाजिर 25 रुपए की बढ़त के साथ 37,625 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा में 855 रुपए की तेजी रही और यह 37,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 73 हजार और 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।

Comments are closed.