मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय में पहला दीक्षांत समारोह का आयोजन

इंदौर, 20 सितंबर 2018: मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय अपना प्रथम वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित करने के लिए तैयार है। यह दीक्षांत समारोह रविवार 23 सितम्बर 2018  को आयोजित होने जा रहा है। इस दीक्षांत समारोह में एमबीए और एमसीए में अव्वल रहने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह विश्वविद्यालय परिसर में स्थित मेजर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी।

 

पिछले शैक्षणिक सत्र की विभिन्न परीक्षाओं के उत्तीर्ण छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड के अनुसार भारतीय पोशाक में आने का निर्देश है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा सभी शुभचिंतकों को हार्दिक रूप से आमंत्रित किया गया है। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) अखिलेश पांडे , अध्यक्ष मध्य  प्रदेश  प्राइवेट  यूनिवर्सिटी  रेगुलरिटी  नियामक  भोपाल होंगे। एवं  सम्मानीय श्री आर.सी. मित्तल, कुलाधिपति, मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय, समारोह की अध्यक्षता करेंगे एवं प्रतिकुलाधिपति सम्मानीय श्री गोपाल अग्रवाल, सम्मानीय प्रोफेसर (डॉ.) सुनील के. सोमानी, कुलपति मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय, कन्वेनर ऑफ़ कनवोकेशन, डॉ. देबेन्द्र पांडा डीन  इंजीनियरिंग विभाग, और डॉ. प्रद्युमन यादव, रजिस्ट्रार भी दीक्षांत समारोह में उपस्थित होंगे।

 

प्रोफेसर (डॉ.) सुनील के. सोमानी, कुलपति, मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय ने बताया कि यह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह है। हमें इस समारोह का आयोजन कर के बहुत प्रसन्नता हो रही है और यक़ीनन यह दीक्षांत समारोह विद्ध्यार्थियों को प्रोत्साहित करेगा। इस समारोह में एमबीए और एमसीए के छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी। लगभग 100 छात्रों ने दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने हेतु सहमति दी है। 

 

 

 

 

Comments are closed.