पेट्रोल भरवाने की भीख मांग रहा फरारी चोर

इजराइल के पेरेज़ रंगेल को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वो एक चुराई कार हुई फरारी 458 स्पाइडर में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर गिड़गिड़ा रहा था क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे। साथ ही उसे ये भी नहीं पता था कि इस मंहगी सुपर कार में पेट्रोल भरा कैसे जाता है। जब पुलिस सीसीटीवी पर उसे देख कर गिरफ्तार करने पहुंची तो रंगेल वहां से भाग गया, बाद में उसे पास में बने एक हॉलिडे इन के पीछे झाडिय़ों में छिपे हुए पकड़ा गया।

हालांकि पेरेज ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है कि उसने कार चुराई है। इसके बावजूद पुलिस ने कहा है कि उसके पास इस बात का सबूत है कि कार उसने ही चुराई थी। सबूत के तौर पर उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज पेश की जो उस वर्क शॉप की है जहां दो हफ्ते पहले चोरी के दौरान कार खड़ी थी। उस रोज वर्कशॉप का एक कर्मचारी कार की चाबी गाड़ी की आगे की सीट पर भूल गया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि रंगेल ने कार को वहां से लेते समय फरारी की जैकेट पहन रखी थी। जहां एक ओर इतनी मंहगी कार चुराने वाले पेट्रोल के भिखारी पेरेज को सजा और 200,000 डालर तक का कड़ा जुर्माना झेलना पड़ सकता है, वहीं कार के असली मालिक की बल्ले बल्ले होने वाली है। उसे चोरी के दंड की राशि के साथ साथ कार के बीमे की राशि भी मिलेगी। ये पैसा इतना होगा कि उसमें एक दूसरी महंगी कार आराम से आ जायेगी।

Comments are closed.