ईवीएम पर संदेह के बाद कांग्रेस काउंटिंग में भी व्यावधान डालने का प्रयास करेगी: शिवराज सिंह

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है ईवीएम पर संदेह के बाद कांग्रेस काउंटिंग में भी व्यावधान डालने का प्रयास करेगी। सीएम ने यह चेतावनी अपनी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को 11 दिसंबर को मतगणना के दौरान सावधानी रखने की हिदायत देते हुए दी कि मतगणना के समय भी कांग्रेस कदम-कदम पर बाधाएं पैदा करने की कोशिश करेगी।

चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा (चौथी बार) सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस के मित्र बौखलाहट में हैं और इसलिए कई अनर्गल बातें कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमको लगता है कि जैसे उन्होंने पहले ईवीएम पर संदेह के बादल खड़े किये, चुनाव आयोग तक को कठघरे में लिया। मतगणना के समय भी वह (कांग्रेस) कदम-कदम पर बाधाएं पैदा करने की कोशिश करेंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को मतगणना होगी।

Comments are closed.