इंग्लैंड ने क्रॉसओवर में न्यूजीलैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

भुवनेश्वर। सोमवार को खेले गए रोमाचंक मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी आखिरी कोशिश में एड़ी-चोटी का जोर लगाकर क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर ओडिशा हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इंग्लैंड के लिए विल क्लानन तथा ल्यूक टेलर ने गोल किए।

अपनी क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने की उम्मीद के लिए किए गए प्रयास में वर्ल्ड नम्बर-7 इंग्लैंड गोल करने की काफी कोशिश कर रही थी लेकिन न्यूजीलैंड के डिफेंस को भेद नहीं पा रही थी।
ऐसे में 25वें मिनट में फिल रोजर किसी तरह अकेले गेंद को न्यूजीलैंड के गोल पोस्ट के पास लेकर गए और उन्होंने उसे विल क्लानन को पास कर दी, जिन्होंने इसे भुनाते हुए इंग्लैंड का खाता खोला। इसके साथ इंग्लैंड ने कोई भी गोल न खाते हुए 1-0 की बढ़त के साथ पहले हाफ का समापन किया।

दूसरे हाफ में डिफेंस को मजबूत रखते हुए इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर अपना दबदबा जारी रखा। इसी बीच, पिछले तीन पेनाल्टी कॉर्नर को भुना पाने में असफल रहने के बाद इंग्लैंड ने चौथे पेनाल्टी कॉर्नर पर सफलता हासिल की।
इंग्लैंड के इस पेनाल्टी कॉर्नर को ल्यूक टेलर ने सफल किया और अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दे दी। आखिरी 15 मिनटों में न्यूजीलैंड गोल करने का हर भरसक प्रयास कर रही थी लेकिन उसे मौका नहीं मिल पा रहा था। इसी कारण अंत में उसे इंग्लैंड से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड का सामना अब क्वार्टर फाइनल में 12 दिसम्बर को अर्जेटीना से होगा।

Comments are closed.