दृष्टिबाधित अध्यापकों को बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट

नई दिल्ली| दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे दृष्टिबाधित शिक्षकों को बायोमीट्रिक हाजिरी के नियम से छूट मिली है। शिक्षा निदेशालय के 2 दिन पहले जारी एक सर्कुलर के अनुसार, अब दृष्टिबाधित शिक्षक पुराने तरीके से स्कूलों में हाजिरी लगा सकेंगे। स्कूलों में अब आधार युक्त बायोमीट्रिक मशीन में शिक्षकों को हाजिरी लगाने से पहले अपना आधार नंबर डालना पड़ता है। दृष्टिबाधित शिक्षकों के लिए यह कठिनाई भरा था। इससे वे परेशानियों का सामना कर रहे थे।

इसको लेकर नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एलजी से मिला था। प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी थी कि बायोमीट्रिक सिस्टम में दृष्टिबाधित शिक्षकों को छूट दी जाए। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उपराज्यपाल ने शिक्षकों के अनुरोध को मानवीय आधार पर सहमति दे दी और सभी दृष्टिबाधित सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों को पुराने तरीके से हाजिरी लगाने की छूट दे दी है।

Comments are closed.