चीन से विवाद का समाधान युद्ध से नहीं बातचीत से रास्ता निकलगे : सुषमा

नई दिल्ली : आज राज्य सभा मे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन के मुद्दे पर विपक्ष किआ सवालों का जवाब दिया l उन्होनें कहा की हम हर संभव प्रयास कर रहे है की चीन किआ साथ संबंध कैसे बेहतर होंगे l हर समस्या का समाधान युद्ध से नहीं होता बल्कि राजनैतिक कोशिस से होती है और सरकार इस का प्रयाश कर रही है की इस मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान निकला जाए l 
सुषमा ने कहा – मोदी सरकार के आने के बाद भारत का संबंध अपने पड़ोसियों के साथ नई उच्चाई तक गया है l सुषमा ने कहा की हमने सभी पड़ोसियों का साथ दिया और हमेशा उनके साथ है, साथ ही जो चीन हमे श्रीलंका मे घेर रहा था वह भी हमने खतरों को कम किया है l 
साथ ही सुषमा ने कहा की आज आर्थिक सकती को बढ़ाना ज्यादा जरुरी है सामरिक सकती से l उन्होनें कहा की भारत -चीन को 2012 के समझौते पर ही काम करना होगा l दोनों देशों के बीच बातचीत जरी है और आशा है की हम जल्दी इसका शांतिपूर्ण रास्ता निकल लेंगे l 

Comments are closed.