गणतंत्र दिवस पर ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद, पार्किंग में नहीं खड़ी सकेंगे गाड़ियां

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर 26 जनवरी को राजपथ के नजदीक स्थित चार मेट्रो स्टेशन से यात्रियों का प्रवेश व निकास बंद रहेगा। परेड के दौरान ब्लू लाइन पर बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन से इंद्रप्रस्थ स्टेशन के बीच परिचालन बंद रहेगा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अनुसार, पीली लाइन (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) के केंद्रीय सचिवालय व उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे।

मेट्रो ट्रेन बदल सकेंगे

हालांकि, केंद्रीय सचिवालय पर यात्री वायलेट लाइन (फरीदाबाद-आइटीओ) व पीली लाइन के लिए मेट्रो ट्रेन बदल सकेंगे। इसके अलावा पटेल चौक व लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। परेड राजपथ से शुरू होकर आइटीओ पर तिलक ब्रिज होते हुए लाल किला तक पहुंचती है। इसलिए सुरक्षा कारणों से मंडी हाउस से प्रगति मैदान के बीच मेट्रो ट्रेन नहीं चलेगी।

वैशाली से यमुना बैंक के बीच होगा परिचालन

डीएमआरसी के अनुसार, द्वारका सेक्टर 21 से चलने वाली ट्रेनें बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन से वापस लौट जाएंगी। इसी तरह नोएडा सिटी सेंटर से चलने वाली ट्रेनें यमुना बैंक से वापस नोएडा लौट जाएंगी। इसके अलावा वैशाली से यमुना बैंक के बीच मेट्रो का परिचालन होगा।

हेरिटेज लाइन के स्टेशनों के कुछ गेट रहेंगे बंद

परेड के दौरान हेरिटेज लाइन पर मेट्रो का परिचालन सामान्य रहेगा। सुरक्षा के मद्देनजर बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेरिटेज लाइन के चार भूमिगत स्टेशनों के कुछ गेट बंद रहेंगे। आइटीओ मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 व 4, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1, 4 व 5, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 व चार और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 व 4 बंद रहेंगे। 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान दोपहर दो बजे से शाम 6:30 बजे तक केंद्रीय सचिवालय व उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से ट्रेन उपलब्ध नहीं होगी।

मेट्रो के पार्किंग स्थल रहेंगे बंद

सुरक्षा कारणों से 25 जनवरी की शाम छह बजे से दिल्ली मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान इनमें गाड़ियां खड़ी नहीं की जा सकेंगी।

Comments are closed.