कॉमियो सी2 लाइट और कॉमियो एस1 लाइट भारत में लॉन्च, कीमत 5999 रुपये से शुरू

नई दिल्ली । कॉमियो सी2 लाइट और कॉमियो एस1 लाइट स्मार्टफोन गुरुवार को भारत में लॉन्च किए गए। दोनों स्मार्टफोन्स बजट रैंज में पेश किए गए हैं। ऐसे में हम आपको इन फोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर।

Comio C2 Lite- कॉमियो सी2 लाइट में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसमें एम वॉल ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 1.5 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित कॉमियो यूआई पर काम करता है। डिवाइस 1.3 GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6737 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 3900 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर फोन से 27 घंटे तक बात की जा सकती है। इसके अलावा फोन 350 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देता है। कॉमियो सी2 लाइट की भारत में कीमत 5,999 रुपये है।

Comio S1 Lite- कॉमियो एस1 लाइट में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसमें एम वॉल ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित कॉमियो यूआई पर काम करता है। डिवाइस 1.3 GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6737 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर फोन से 10 घंटे तक बात की जा सकती है। इसके अलावा फोन 160 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देता है। कॉमियो एस1 लाइट की भारतीय बाजार में कीमत 7,499 रुपये है।

Comments are closed.