अब तक की सबसे बड़ी 3500 करोड के हेरोइन की गुजरात में बरामदी l

अहमदाबाद : भारतीय कोस्ट गार्ड्स को अभी तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है l गुजरात के समुंद्री इलाके मे तीन दिनों से चलाये जा रहे सी अभियान में 1500 किलोग्राम हेरोइन मिली है l यह भारत मे अभी तक पकड़ा गया सबसे बड़ा मामला हिया l इसके पहले अभी तक इतनी बड़ी मात्र मे हेरोइन नहीं पकड़ी गई है l मार्केट मे इस का किम्मत करीब 3500 करोड आका जा रहा है l
कोस्ट गार्ड को तीन दिन पहले सुचना मिली की समुन्द्र में घूम रहे एक जहाज पर कुछ संदिग्ध रोह है और कुछ गैर क़ानूनी सामान भी हो सकता है l फिर इस जहाज का पिछले तीन दिनों से पीछा किया जाना शुरु हुआ l इस ऑपरेशन मे पुलिस, कस्टम, इंटेलीजेंस, और कोस्ट गार्ड की टीम ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया l 
इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम अपने शिप समुन्द्र पावक से इस जहाज का पीछा करना शुरु किया l जहाज के करीब पहुच कर कमांड ने उस जहाज पर चढ़ गए और जहाज को अपने कब्जे मे ले लिया l 
जब कोमंडोस ने जहाज की तालसी लेनी शुरु की तो जहाज मे अलग- अलग पेटी मे 1500 किलोग्राम की हेरोइन अलग-अलग कलर्स मे मौजूद थे l जहाज मे 8 लोग थे और यह सभी भारतीय है l सभी से अलग- अलग टीम पूछताछ कर रही है और इतने बडे सौदे के पीछे कौन-कौन से लोगो का हाथ है पता कर रही है l 
 

Comments are closed.