चीन ने प्रक्षेपित किए एकल रॉकेट से पांच उपग्रह

बीजिंग। मंगलवार को एक ही रॉकेट के जरिए चीन में एक नए अंतरिक्ष पर्यावरण अनुसंधान उपग्रह और चार नैनो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7:40 पर उपग्रहों को लॉग मार्च 2डी रॉकेट के माध्यम से जियुकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया। प्रक्षेपण केंद्र ने बताया कि उपग्रह सफलतापूर्वक निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर चुके हैं। अंतरिक्ष पर्यावरण अन्वेषण प्रयोगों के लिए शियान- 6 का उपयोग किया जाएगा। लॉग मार्च रॉकेट श्रृंखला का यह 292 वां मिशन है।

Comments are closed.