भूषण स्टील में ‎हिस्सेदारी बढ़ाएगी टाटा

मुंबई । भारत की प्रमुख कंपनी टाटा स्टील कर्जदाताओं से भूषण स्टील में अतिरिक्त 2.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर ‎विचार कर रही है। इससे भूषण स्टील में टाटा की हिस्सेदारी 72.75 फीसदी से बढ़कर 75 फीसदी से अधिक हो जाएगी और कंपनी का विलय करना आसान होगा।

ऋणदाताओं ने भूषण स्टील का टाटा स्टील के साथ विलय करने की योजना को हरी झंडी दे दी है, जो मौजूदा वित्त वर्ष में पूरा हो सकता है। जानकारी के मुता‎बिक भारत के बैंकों के पास अल्पांश शेयरधारकों के आधे से अधिक शेयर हैं, ऐसे में विलय प्रस्ताव पर मतदान की प्रक्रिया सुगम हो सकती है।

ऋणदाताओं ने भूषण स्टील के पूर्व प्रवर्तकों नीजर सिंघल परिवार की 3.47 फीसदी गिरवी हिस्सेदारी में से अधिकांश को भुना लिया है। इसी तरह कंपनी की पूंजी के लिए 2.50 फीसदी शेयर गिरवी हैं।

ऋणदाताओं की योजना 2.50 फीसदी गिरवी शेयरों को भी भुनाने की है जिसे टाटा स्टील को बेचा जा सकता है। ऋणदाता और टाटा स्टील प्रबंधन फिलहाल विलय योजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने पर बातचीत कर रहे हैं।

Comments are closed.