भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ करेगी प्रदर्शन राष्ट्रपति के नाम देगी ज्ञापन

छिंदवाड़ा। जिला भाजपा कांगेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जिला मुख्यालय में बुधवार को प्रदर्शन करेगी। भाजपा का यह प्रदर्शन राहुल गांधी के राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झूठे आरोप लगाने के साथ ही देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना को लेकर होगा।पार्टी जिला महामंत्री शिव मालवी ने बताया कि राफेल खरीद समझौते के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने तथ्यहीन, बेबुनियाद, निराधार एवं अतार्किक प्रश्न खड़ा करके उसे दुष्प्रचारित कर देश की जनता को गुमराह करने का कार्य किया है।

इस मामले पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय में चार याचिकायें दाखिल की गयीं। इन याचिकाओं में निर्णय प्रक्रिया, कीमत तथा आफसेट पार्टनर को लेकर तीन विषय प्रमुखता से उठाये गये थे। गत 14 दिसम्बर 2018 माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सभी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप पाया है।
न्यायालय ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा इस प्रक्रिया को लेकर हम संतुष्ट हैं, और संदेह की कोई वजह नजर नहीं आती हैं।

हमें कुछ भी ऐसा नहीं मिला है जिससे पता चले कि कोई व्यापारिक स्तर पर पक्षपात हुआ है।
कसभा सदस्य राहुल गांधी ने इस मामले में देश की जनता को गुमराह करने का कार्य किया है एवं देश की सुरक्षा को तार.तार कर रहे है जिसके विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय में भाजपा प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को देगी।

Comments are closed.