सीबीआइ ने चंदौली में स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक को घूस लेते पकड़ा

लखनऊ । सीबीआइ लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने लोन पास करने के बदले 50 हजार रुपये की घूस मांग रहे स्टेट बैंक आफ इंडिया की चंदौली स्थित साहूपुरी शाखा के प्रबंधक अजय कुमार गौड़ को पकड़ा है। सीबीआइ ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

चंदौली के अलीनगर थानाक्षेत्र के ग्राम खजूर निवासी अध्यापक रामआसरे ने सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारियों को 23 फरवरी को प्रार्थनापत्र देकर कहा था कि उनके वेतन का खाता स्टेट बैंक की साहूपुरी शाखा मेंं है। रामआसरे ने 10 लाख रुपये पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक के प्रपत्र भरे थे। आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने लोन पास करने के लिए पांच प्रतिशत की दर से 50 हजार रुपये घूस देने की मांग की। सीबीआइ के उपनिरीक्षक अजय कुमार ने आरोपित शाखा प्रबंधक को घूस लेते पकड़ा।

Comments are closed.