ऑनलाइन सेल में एप्पल, सैमसंग, शाओमी समेत स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 8000 रु तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली। 2018 की पहली सीजन सेल शुरू हो गई है। अमेजन इण्डिया और फ्लिपकार्ट ने ग्रेट इंडियन सेल और रिपब्लिक डे सेल शुरू की है। इस सेल में स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और रोजमर्रा की जरुरत के प्रोडक्ट्स पर भी छूट मिल रही है।

दोनों ही ने सेल के तीसरे दिन में प्रवेश कर लिया है। सेल के तीसरे दिन में अमेजन पॉपुलर प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रहा है। यूजर्स स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इसी के साथ बैंक से कैशबैक भी मिल सकता है। अमेजन सैमसंग, एप्पल वनप्लस समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है। इसी के साथ 250 रुपये से अधिक की खरीद पर 200 रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है।

  • शाओमी रेडमी Y1 सेल में 8999 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध है।
  • सैमसंग गैलेक्सी On7 12990 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।
  • वनप्लस 5T 2000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है।
  • मोटोरोला मोटो G5s 16999 रु कीमत से गिरकर 13999 रुपये में सेल में मिल रहा है।
  • शाओमी का सबसे पॉपुलर फोन रेडमी नोट 4 64GB वैरिएंट 10999 रुपये की कीमत में मिल रहा है।
  • एप्पल आईफोन SE 32GB 18997 रुपये में और आईफोन 6 32GB 24999 रुपये में मिल रहा है।
  • आईफोन 10 89000 रु से कम होकर 84999 रुपये में मिल रहा है।
  • आईफोन 8 55359 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस फोन पर 8641 रुपये की छूट मिल रही है।
  • हॉनर व्यू 10 भी 35999 रुपये से कम होकर 29990 रुपये में मिल रहा है।

वहीं, फ्लिपकार्ट पर भी एंट्री लेवल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑफर उपलब्ध है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन का एंट्री लेवल स्मार्टफोन टायटेनियम जंबो सेल के दौरान 2999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की असल कीमत 6490 रुपये है। इस फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है। यह ऑफर फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में उपलब्ध है। इस सेल में फोन पर लगभग 4491 रुपये की छूट मिल रही है।

इस ऑफर के लिए कुछ शर्तें हैं:

  • यह ऑफर एयरटेल के साथ साझेदारी में उपलब्ध है। इसका लाभ उठाने के लिए यूजर्स को पहले 4999 रुपये देने होंगे।
  • इसके बाद यूजर्स को एयरटेल का 36 महीने तक हर महीने 199 रुपये का रिचार्ज करना होगा।
  • एक शर्त यह भी है की शुरू के 18 महीनों में कम से कम 3500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
  • इसके बाद यूजर्स को 500 रुपये कैशबैक मिलेगा।
  • आने वाले अन्य 18 महीनों में भी हर महीने 199 रुपये का रिचार्ज कराने पर अतिरिक्त 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

इसके अलावा भी दोनों ही सेल में अलग-अलग कैटेगरी में कई प्रोडक्ट्स पर छूट मिल रही है।

Comments are closed.