कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता सिंघवी ने आयकर विभाग को दिया अपना जवाब

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता सिंघवी ने शुक्रवार को आयकर विभाग को अपना जवाब दिया, जिसने उन्हें नोटिस जारी कर हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मालिकाना हक वाले स्टोर से खरीदे गए कुछ आभूषणों के बारे में जानकारी देने को कहा था. अधिकारियों ने बताया कि अनीता सिंघवी के अधिकृत प्रतिनिधि ने आयकर विभाग को उनका जवाब प्रस्तुत कर दिया. अनीता को यह बताने को कहा गया था कि कुछ साल पहले नीरव की कंपनी से बहुमूल्य वस्तुओं और आभूषणों की खरीद के लिए उन्होंने कितनी नकदी दी थी और कितने रुपए का भुगतान चेक के जरिए किया गया था. फिलहाल यह तत्काल पता नहीं चल सका कि अपने स्पष्टीकरण में अनीता ने क्या लिखा है.

Comments are closed.