7499 रु में पैनासोनिक एलुगा I9 लॉन्च, शाओमी रेडमी 4A से मुकाबला

नई दिल्ली। पैनासोनिक इण्डिया ने अपनी एलुगा सीरीज में एलुगा I9 स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 7499 रुपये की कीमत में उतारा है। इस फोन का मुकाबला बाजार में मौजूद आईटेल S21 और शाओमी रेडमी 4a जैसे स्मार्टफोन्स से है।

इस फोन की खासियत की बात करें तो इसका 13MP ऑटोफोकस रियर कैमरा, 3GB रैम और इसका स्लीक डिजाइन इसे खास बनाता है। यह फोन स्पेस ग्रे, शैंपेन गोल्ड और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स:  इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है। फोन में 1.25 ghz क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी:  कैमरा की बात करें तो इसमें 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर कार्य करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2500 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G, LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और ए-जीपीएस जैसे कई ऑप्शन दिए गए हैं।

itel S21 के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का FWVGA आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी: फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 120 डिग्री के पैनोरामिक फील्ड व्यू फीचर से लैस है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है जो ऑटोफोक्स, फेस डिटेक्शन और बोकेह मोड जैसे फीचर्स से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 5,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi 4A के फीचर्स:

इसमें 5 इंच की डिस्पले दी गई है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है। ये फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी: फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फोन में 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है।

Comments are closed.