64वीं एसजीएफआई राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता

अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 18 स्वर्ण और 4 रजत पदक

भोपाल ।  राजधानी स्थित तात्या टोपे राज्य खेल परिसर में आयोजित 64वीं राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 स्वर्ण और 04 रजत सहित 22 पदक अर्जित किए। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हंै।

इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले अंडर-14 वर्ग खिलाड़ियों में पूजा राना 38 किग्रा., शिवानी 41 किग्रा., हंसावेन राठौर 40 किग्रा., कृष्णा यादव 41 किग्रा., तथा अंडर-17 वर्ग खिलाड़ियों में माधुरी पटेल 38 किग्रा., कीर्ति पटेल 40 किग्रा., छाया पटेल 43 किग्रा., आराधना गौड 46 किग्रा., प्रियांशी प्रजापत 49 किग्रा., वर्षा पाण्डे 52 किग्रा., प्रियंका यादव 60 किग्रा.,

हरिओम पुरी 63 किग्रा. और अंडर-19 वर्ग खिलाड़ियों में नूपूर प्रजापत 55 किग्रा., सौरभ परमार 55 किग्रा., मनोज पटेल 60 किग्रा., उदित पटेल 55 किग्रा., अनिरूद्ध यादव 74 किग्रा. तथा सलमान 96 किग्रा. शामिल हैं। प्रतियोगिता में अकादमी की खिलाड़ी दीप्ति, अनुष्का, रेखा और अदिति ने रजत पदक प्राप्त किए।
उक्त खिलाड़ी अकादमी के सहायक प्रशिक्षक विनय प्रजापति और सुश्री रेखारानी से कुश्ती खेल की बारिकियां सीख रहे है।

Comments are closed.