भारत में हफ्ते का 4 दिन और सिर्फ 4 घंटे का होगा ऑफिस : जैक मा

गेटवे के 17 वे कॉन्फ्रेंस मे चीन के ई -कॉमर्स दिग्गज एवं अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने कहा की आने वाले 30 सालों मे भारत मे वर्किंग डे सिर्फ चार दिनों का रह जायेगा और वो भी दिन मे सिर्फ चार घंटे ही काम करना होगा lमतलब पुरे हफ्ते मे सिर्फ 16 घंटे l  इस का कारण ऑटोमेशन होगा l आने वाले सालों मे नौकरियों की संख्या मे भारी कमी आएगी इस का कारण इंसानों की जगह आर्टिफिसिअल इंटेलिजेंस का इंसानों की जगह लेना होगा l

जैक ने कहा की उन के दादाजी दिन मै 16 घंटे काम करते थे जबकि हमलोग दिन मे 8 घंटे और हफ्ता मे 5 दिन काम करते है और हमें लगता है हम बहुत काम कर रहे है l

जैक ने कहा की वह समय हम इंसानों के लिए बहुत ही तकलीफ दायक होगा l जैक ने कहा की इस के कारण तीसरा विश्व युद्ध भी हो सकता है l पहली तकनीक क्रांति ने पहले , दूसरी तकनीक क्रांति ने दुसरे और मुझे पूरा भरोसा है की हम अभी तीसरी तकनिकी क्रांति के दौर मे है जो तीसरा विश्व युद्ध का कारण हो सकता है l  

 

Comments are closed.