चोरी का मोबाइल होगा बेकार l

नई दिल्ली: भारत सरकार एक नई ब्यवस्था लाने की तैयारी मे है जिस के बाद आप की चोरी की गई मोबाइल खिलौना के अलावा किसी काम की नहीं रहेगी l इस टेक्नोलॉजी के आने के बद्द मोबाइल चोरी की घटना मे कमी आने के अनुमान है l इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद चोरी गई मोबाइल पर सभी तरह की सुविधा बंद कर दि जाएगी l

अभी मोबाइल चोरी होने के बाद  IMEI नंबर बदलवा कर लोग मोबाइल उसे कर लेते थे या दूसरी सिम बदल कर l इस तकनीक के आने के बाद मोबाइल किसी भी परिस्थिति मे काम नहीं करेगा चाहे आप सिम चंगे करे या मोबाइल का IMEI नंबर बदले l 

Comments are closed.