चार दिनों मे कहाँ गायब हो गई सैकडों साल पुरानी नदी ?

सैकडों सालो से बह रही एक नदी अचानक चर दिनों मे गायब हो गई सभी आश्चर्य मे है की ऐसा हुए कैसे l वैज्ञानिक इस को रिवर पाइरेसी यानी की नदी की चोरी का नाम दे रहे है l वही शोधकर्ता इस को ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट का बदलाव कह रहे है l यह नदी है कनाडा मे बहने वाली सिलम्स नदी l सैकडों सालों से बहती आ रही इस नदी का अचानक चार दिनों मे गायब हो जाना सब को हैरान कर रहा है l कस्कावोल्स ग्लेशियर से निकालने वाली 150 मीटर चौड़ी नदी कई सालो से बह रही थी

, मौसम मे बदलाव के कारण ग्लेशियर का बर्फ तेज़ी साईं पिघला जिस से नदी का बहाव इतना तेज़ हो गया की उस ने अपनी दिसा ही बदल दि l यह नदी अब अलास्का की खाड़ी की तरफ अब बह रही है l 

Comments are closed.