कैग ने राफेल डील पर भेजी राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट, इंतज़ार अब सचाई का

 कांग्रेस की राफेल डील में लगातार सरकार के ऊपर दबाव बनाने के बाद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दी है l 

विपक्ष राफेल डील पर कैग की रिपोर्ट को संसद में रखे जाने का इंतजार कर रहा है l  मिली खबरों के अनुसार सोमवार को ही कैग ने राफेल डील पर तैयार अपनी रिपोर्ट को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति भवन भेजा है l  कैग ने अपनी रिपोर्ट की प्रतिलिपि राष्ट्रपति और दूसरी वित्त मंत्रालय के पास भेजा है l मिली खबरों के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया है कि कैग ने राफेल पर 12 चैप्टर लंबी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है  l

 

कुछ हफ्ते पहले ही रक्षा मंत्रालय ने राफेल पर विस्तृत जवाब और संबंधित रिपोर्ट कैग को सौंपी थी  l इसमें खरीद प्रक्रिया की अहम जानकारी के साथ 36 राफेल की कीमतें भी बताई गई थी  l प्रोटोकॉल के तहत इस रिपोर्ट को राष्ट्रपति के पास भेजा है l मंगलवार को संसद में इस रिपोर्ट को रखे जाने की संभावना है l देखते हैं इस रिपोर्ट के संसद में रखे जाने के बाद कांग्रेस द्वारा बीजेपी के ऊपर और प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर लगातार गड़बड़ी का आरोप लगाए जाना  कितना सत्य है और कितना गलत l

Comments are closed.